15-16 जुलाई को, मिलेंगे खास ऑफर्स और प्रोडक्ट्स-अमेज़न की विशेष प्राइम डे सेल

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इसमें अमेजन प्राइम के सबस्क्राइबर्स सदस्यों को खरीदारी, बचत और मनोरंजन के लिए इस साल 1000 से अधिक नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे.
नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न डॉट इन ने कहा कि वह भारत में अपने कारोबार के तीसरे वर्ष में 15-16 जुलाई को प्राइम डे का आयोजन करेगी. इस दौरान कंपनी 48 घंटों का विशेष सेल अभियान चलाएगी.

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इसमें अमेजन प्राइम के सबस्क्राइबर्स सदस्यों को खरीदारी, बचत और मनोरंजन के लिए इस साल 1000 से अधिक नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे. इसमें स्मार्ट फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की चीजें शामिल होंगी.

भारत सहित 18 देशों में प्राइम के 10 करोड़ सदस्य हैं. प्राइम नाऊ पर बेंगलुरु, मुंबई, नयी दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में कई तरह के सामान की दो घंटे में तीव्र उपभोक्ता डिलिवरी की सुविधा दी जाती है.

अमेज़न इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री प्रबंधक, अमित अग्रवाल ने कहा, “प्राइम सदस्यों के लिए हमारा सबसे बड़ा त्योहार शुरू हो रहा है. हमारे सदस्‍य पिछले सालों की तुलना में इस साल पहले से कहीं ज्यादा प्राप्‍त कर सकते हैं.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts