कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलाई से सितंबर के दौरान खान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन और कनॉट प्लेस जैसे दिल्ली के महंगे खुदरा बाजारों में किराया सालाना आधार पर 14 प्रतिशत कम हो गया है। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। संपत्ति संबंधी परामर्श प्रदान करने वाली कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट ‘मार्केट बीट दिल्ली-एनसीआर क्यू3 2020’ के अनुसार, खान मार्केट में सितंबर तिमाही के दौरान औसत किराया एक महीने के लिए 1,200 रुपए वर्ग फुट था, जो साल भर पहले की समान अवधि से 14 प्रतिशत कम है।
रिपोर्ट के अनुसार, कनॉट प्लेस और साउथ एक्स एक व दो में साल भर पहले की तुलना में औसत मासिक किराया में 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। अभी कनॉट प्लेस और साउथ एक्स में औसत मासिक किराया क्रमश: 900 रुपए और 600 रुपए प्रति वर्ग फुट है। इसी तरह गुरुग्राम के सेक्टर 29 में औसत किराया 23 प्रतिशत गिरकर 180 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गया, जबकि यह नोएडा के सेक्टर 18 में सर्वाधिक 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 180 रुपए प्रति वर्ग फुट पर आ गया।
कहां पर कितना किराया?
रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में प्रति वर्ग फुट औसत मासिक किराया लाजपत नगर में 250 रुपए, ग्रेटर कैलाश-एक एम ब्लॉक में 375 रुपए, राजौरी गार्डन में 225 रुपए, पंजाबी बाग में 225 रुपए, करोल बाग में 385 रुपए, कमला नगर में 380 रुपए और डीएलएफ गैलेरिया गुरुग्राम में 675 रुपए पर स्थिर रहा। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर के दौरान मॉल में भी किराया स्थिर रहा। अभी दक्षिण दिल्ली में मॉल 600 रुपए प्रति वर्ग फुट मासिक किराया लेते हैं। इसी तरह मॉल का किराया पश्चिमी दिल्ली में 325 रुपए, गुरुग्राम में 350 रुपए, नोएडा में 250 रुपए, ग्रेटर नोएडा में 125 रुपए और गाजियाबाद में 200 रुपए है।
;‘खुदरा क्षेत्र पर दिख रहा कोरोना का असर’
कुशमैन एंड वेकफील्ड के शोध प्रमुख रोहन शर्मा ने बताया, ‘खुदरा क्षेत्र पर कोविड-19 का प्रभाव काफी अच्छी तरह से दिख रहा है। लगभग छह महीने के लॉकडाउन ने रिटेलर्स के कारोबार को काफी प्रभावित किया है।’ उन्होंने कहा कि कई खुदरा विक्रेताओं को स्टोर की संख्या को तर्कसंगत बनाना पड़ा है। शर्मा ने कहा, ‘कुछ लोगों ने अपने कारोबार को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जबकि अन्य को अचल संपत्ति की लागत नियंत्रण के लिए अपने मकान मालिकों के पास जाना पड़ा है।’
Trump campaign used my words out of context, without consent, alleges Dr Anthony Fauci
Read @ANI Story | https://t.co/oeOg64msOx pic.twitter.com/x9ayjubaPw
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें