भारत में कोरोना वायरस की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,611 नए मामले सामने आए हैं और करीब 140 लोगों की मौतें हुई हैं। बुधवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 106750 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 106750 केसों में 61149 एक्टिव केस हैं, वहीं 42297 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1325 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 37136 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….
#WATCH Cyclone 'AMPHAN' lies 110kms from Paradip & is moving at a speed of 18-19kmph. An hour ago, wind speed of 102kmph was observed at Paradip. Landfall expected near Sunderbans in West Bengal by late evening today. Next 6-8 hrs crucial: PK Jena, Spl Relief Commissioner,Odisha pic.twitter.com/EKYnNwVefy
— ANI (@ANI) May 20, 2020
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 37136 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 9639 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1325 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 10554 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 4750 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा गुजरात में तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के 12 हजार मामले पार कर चुके हैं। यहां 12140 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 719 लोगों की मौत हो चुकी है और 5043 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5465 हो गई है, जिनमें से 258 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2630 लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर चुकी है। इस राज्य में अब तक 12448 कोरोना के मामले आ चुके हैं। यहां इस महामारी से 84 की मौत भी हो चुकी है और 4895 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2532 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1621 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 52 की मौत भी हुई है।
बिहार: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1500 के करीब पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 1498 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 534 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक यहां 4926 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 2918 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 5845 मामले सामने आ चुके हैं। 143 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 3337 लोग ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 2961 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1074 की मौत हो चुकी है। इनमें से 250 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
चक्रवात अम्फान आज सुबह 8:30 बजे पारादीप, ओडिशा से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में, सुंदरबन के पास दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों को पार करने वाला है। दोपहर से लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होगी: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग pic.twitter.com/tOz4Tk1LMY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें