केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 2.83 लाख लोग ठीक हुए हैं और कोरोना के एक्टिव मामलों में 75684 की कमी आई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले जिस रफ्तार से सामने आ रहे हैं उससे कहीं अधिक रफ्तार से लोग ठीक हो रहे हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और कोरोना से रिकवरी की दर में भी तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2.11 लाख नए मामले सामने आए हैं और इनको मिलाकर देश में अबतक 2.73 करोड़ से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि 2.73 करोड़ में से 2.46 करोड़ लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, यानि कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 90 प्रतिशत को पार कर चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 2.83 लाख लोग ठीक हुए हैं और कोरोना के एक्टिव मामलों में 75684 की कमी आई है। देश में अबतक आए कुल कोरोना मामलों में अब 10 प्रतिशत से भी कम एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 21.57 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं और 24 घंटों के दौरान संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के नीचे दर्ज की गई है।
हालांकि एक्टिव केस घटने और नए मामलों में कमी के बावजूद कोरोना से होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 3847 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 315235 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण को बढ़ाया जा रहा है और दुनियाभर में 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को कम से कम एक वैक्सीन का टीका देने वाला भारत दूसरा देश बन गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 18.85 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है और अबतक 20.26 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
India reports 2,11,298 new #COVID19 cases, 2,83,135 discharges & 3,847 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,73,69,093
Total discharges: 2,46,33,951
Death toll: 3,15,235
Active cases: 24,19,907
Total vaccination: 20,26,95,874 pic.twitter.com/C7OxNW18fA— ANI (@ANI) May 27, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें