दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक उछाल देखने को मिला है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है
नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक उछाल देखने को मिला है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीते कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. मंगलवार को कोविड-19 के मामले एक हजार के पार कर गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1118 मरीज मिले हैं. वहीं संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ 500 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं. फिलहाल, सक्रिय मरीजों की संख्या 3177 है. इस दौरान संक्रमण की दर सात प्रतिशत तक पहुंच चुकी है.
कोरोना वायरस के 795 मामले सामने आए थे
वहीं, 11 जून को दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 795 मामले सामने आए थे. तब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2247 हो गई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.11 फीसदी तक पहुंच गई थी. इस दौरान 556 मरीज ठीक हो चुके थे. दिल्ली में 1360 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में थे. वहीं दिल्ली के अस्पतालों में कुल 92 मरीज भर्ती थे. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1912063 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1883598 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि अभी तक कोविड से कुल 26218 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर देश में 8,329 नए मामले मिले थे. वहीं 10 की मौत दर्ज की गई थी. एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा थी. इसके साथ ही कुल सक्रिय मामले बढ़कर 40,370 हो चुकी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर 4216 लोगों ने कोरोना को मात दी.
#WATCH | Punjab police bring gangster Lawrence Bishnoi to Mansa district, Punjab
He will be presented before Chief Judicial Magistrate in Mansa court in connection with Sidhu Moose Wala murder case today. pic.twitter.com/bhO7KGT8sO
— ANI (@ANI) June 14, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें