लॉकडाउन 3.0 के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। डीजल पर भी वैट में भारी इजाफा किया गया है। दिल्ली में अब डीजल 7.10 रुपये महंगा मिलेगा। आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर थी। अब पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ा हुआ वैट भी जुड़ जाएगा। इससे पहले दिल्ली में सरकार ने शराब पर 70 फीसद कोरोना सेस लगा दिया है।
आईओसी के मुताबिक 5 मई 2020 को चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार रहे
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीजल (रुपये/लीटर) |
दिल्ली | 71.26 | 69.39 |
मुंबई | 76.31 | 66.21 |
कोलकाता | 73.3 | 65.62 |
चेन्नै | 75.54 | 68.22 |
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 फीसद से बढ़ाकर अब 30 फीसद कर दिया है, जबकि डीजल के मामले में वैट 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना होकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। लॉकडाउन के चलते राज्य सरकारों के राजस्व में भारी कमी आई है। राज्यों को केंद्र से मिलने वाले जीएसटी का हिस्सा छोड़ दें तो उनकी आय का सबसे बड़ा जरिया शराब पर टैक्स, जमीन की रजिस्ट्री और पेट्रोल-डीजल से मिलने वाला वैट है। लॉकडाउन ने इन सभी जरियों को लॉक कर दिया है। ऐसे में अन्य राज्य सरकारों की तरह पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाना दिल्ली सरकार की मजबूरी है।
Delhi: Large crowd of people seen at a government liquor shop in Jhandewala area; social distancing norms being flouted. Delhi Government has imposed a "Special Corona Fee" of 70% tax on Maximum Retail Price (MRP) of the liquor. pic.twitter.com/kQKvWwjkLk
— ANI (@ANI) May 5, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।