भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मचा कहर अब कम हो चुका है. देश में एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार से नीचे आ चुकी है तो नए मामलों में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मचा कहर अब कम हो चुका है. देश में एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार से नीचे आ चुकी है तो नए मामलों में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है. दिनों दिन घटते इन आंकड़ों से भारत को राहत मिली रही है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर का आहट सुनाई पड़ी रही है तो वहीं उससे पहले डेल्टा प्लस वैरिएंट खतरनाक रूप लेता जा रहा है. कई राज्य डेल्टा प्लस वैरिएंट के शिकार हो चुके हैं, जहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई गई है तो बचाव के अन्य उपायों पर भी जोर दिया जा रहा है.
कोविड महामारी के बीच धाम यात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी
7.29AM: इस साल चार धाम यात्रा आयोजित करने के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने कोविड दिशानिर्देशों के एक नए सेट में कहा कि यात्रा का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा; कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी.
अगर सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड के 46,148 नए मामले सामने आए हैं और 979 लोगों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह पहली बार है कि मरने वालों की संख्या 1,000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 11वां दिन है जब संख्या 2,000 से कम रहा है. भारत में पिछले बुधवार को तीन करोड़ से अधिक कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई है. भारत अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. देश में पिछले 50 दिनों में एक करोड़ नये मामले सामने आये हैं.
यह लगातार 21वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे. सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 5,72,994 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,96,730 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को कुल 58,578 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,93,09,607 डिस्चार्ज हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 32,36,63,297 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 17,21,268 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 27 जून तक कोविड-19 के लिए 40,63,71,279 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से रविवार को 15,70,515 नमूनों की जांच की गई.
Tamil Nadu: Coimbatore admin organised special #COVID19 vaccination drive for transgender community
Every day, 50 of us are being vaccinated. We're thankful to administration. Professionals counseled us as we were fearing vaccines' after-effects: Subhiksha, a beneficiary (28.06) pic.twitter.com/bXRA8oLgJL
— ANI (@ANI) June 29, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें