कोरोना वायरस के दहशत के बीच पंजाब से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब में 18 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित जिस मरीज की मौत हुई थी, माना जा रहा है कि राज्य में अब तक के 33 पॉजिटिव मामलों में से कम से कम 23 लोग उसी शख्स से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि किसी अधिकारी ने अब तक नहीं की है।
Chandigarh: Vendors and retails suppliers form queue outside Municipal Corporation Chandigarh in Sector 17, while practicing #SocialDistance, to collect their passes required during #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/2U2cuNephm
— ANI (@ANI) March 27, 2020
बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में 70 वर्षीय गुरुद्वारा के पुजारी अपने पड़ोस के गांव के दो दोस्तों के संग जर्मनी और इटली के दो सप्ताह के टूर पर गए थे। विदेश से गांव लौटने के बाद उन्हें खुद को क्वारंटाइन करके रखना था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और इस दौरान काफी लोगों से भी मिले। वह 6 मार्च को दिल्ली आए थे और उसके बाद यहां से पंजाब गए थे।
गुरुद्वारे के पुजारी के आने-जाने की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अधिकारियों और उनसे संदिग्ध संक्रमितों से पता चला है कि वह 8-10 मार्च को आनंदपुर साहिब में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उसके बाद अपने शहीद भगत सिंह जिले में स्थित गांव लौट गए थे।
Delhi CM Arvind Kejriwal to represent Delhi and India in a global meeting of city leaders via video conferencing today, being organized by C40 Cities Climate Leadership Group, to share lessons in fighting COVID-19. pic.twitter.com/7uWrf8GGLc
— ANI (@ANI) March 27, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने से पहले करीब 100 से अधिक लोगों से मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह और उनके दोनों दोस्त राज्य के करीब 15 गांव गए। उनके परिवार में 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी पोती और पोते भी कई लोगों से इस दौरान मिले हैं।
Delhi: Migrant labourers have started leaving for their hometown in neighbouring states. A labourer says "We're going to Badaun(UP) from Okhla. We're hungry from 2 days. Biscuit pack which used to cost Rs 10 now costs Rs 30. We've no money. We'll die either of hunger or #COVID19" pic.twitter.com/9SY2iD5Tc4
— ANI (@ANI) March 27, 2020
अधिकारी गांव-गांव घूमकर हर उस शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो इन तीनों लोगों के संपर्क में आए हैं। यह माना जा रहा है कि इन तीनों की वजह से नवांशहर, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में कोरोनोवायरस संक्रमण के मामले सामने आए। गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 724 मामले सामने आ चुके हैं और करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।