कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 185,248 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1025 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।
25.9 करोड़ जांच: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,00,122 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
यूपी समेत चार राज्यों में 58 फीसदी नए मामले:
देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों में ज्यादातर मामले 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60,212 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले सामने आए हैं। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में 57.9 फीसदी योगदान है।
राजस्थान में कोरोना दर करीब 22 प्रतिशत हुई:
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैलने से करीब दो सप्ताह में संक्रमण की दर बढ़कर करीब 22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। गत 1 अप्रैल तक कोरोना की दूसरी लहर में नए मामले एक दिन में एक हजार को पार गए थे और इसके बाद लगातार बढ़ते हुए सोमवार तक यह 5771 तक पहुंच गए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। गत एक अप्रैल को 1350 नए मामले आने से संक्रमण की दर 3. 68 प्रतिशत थी जो 12 अप्रैल को बढ़कर 21.92 प्रतिशत तक पहुंच गई।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4,228 नए मामले
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 4,228 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन के सबसे ज्यादा मामले हैं। राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 25,850 हो गई, जो 30 अक्तूबर के बाद से सबसे ज्यादा है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक 1,483 मरीज ठीक हो गये, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,32,892 हो गई है, जबकि कुल 8,99,721 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 7,321 मरीजों की मौत हो गई।
More than 25 lakh #COVID19Vaccine doses given on 13.4.2021 taking the total vaccination count to over 11 cr 10 lakh | #COVID19India #LargestVaccinationDrive #IndiaFightsCOVID19 @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/KjAt1QRQM6
— DD News (@DDNewslive) April 14, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें