यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा छह हजार को पार कर गया। 19 मई को कोरोना पॉजिटिव मामले 4,926 थे, जबकि शनिवार को यह संख्या 6017 तक पहुंच गई। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ा है। ये प्रवासी मजदूर शनिवार तक 1,423 की संख्या में सक्रंमित हो चुके हैं। शनिवार को कोरोना से तीन मौतें भी हुईं। पिछले 24 घंटे में 288 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
शुक्रवार की तरह शनिवार को भी जौनपुर में सबसे ज्यादा 32 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। शनिवार को हुई तीन मौतों में फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में एक-एक मौत हुई। इस तरह प्रदेश में अब तक 155 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। शनिवार को 82 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3406 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 33 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 11 और कानपुर नगर में नौ मौतें हुई हैं। फिरोजाबाद में सात, नोएडा में पांच, झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर व वाराणसी में चार-चार मौत हुई हैं। प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर में तीन-तीन मौत हो चुकी हैं। गाजियाबाद, बस्ती, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, जालौन, मैनपुरी, एटा और बुलंदशहर में दो-दो मौतें हुई हैं। अमरोहा,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, ललितपुर, हापुड़, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, रायबरेली, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और चित्रकूट में एक-एक मौत हुई है।
West Bengal:Shop owners in Siliguri say that not many people are buying items for Eid.Feroz,a shop owner says,"We're under lockdown since 2 months,people don't have money in their hands.Just because markets are open doesn't mean we're celebrating.Pandemic is for everyone".(23.05) pic.twitter.com/MBzGXdKLRr
— ANI (@ANI) May 23, 2020
शनिवार को सामने आए 288 मामलों में आगरा नौ , मेरठ 16, नोएडा 17, कानपुर नगर चार, लखनऊ 11, ग़ाज़ियाबाद 12, मुरादाबाद छह, रामपुर 25, वाराणसी 12,जौनपुर 32, अलीगढ़ छह, बुलंदशहर एक, गाजीपुर दो , सिद्धार्थनगर तीन,बिजनौर छह,प्रयागराज दो, रायबरेली एक, संभल चार, संतकबीरनगर आठ, सुलतानपुर 18, अयोध्या चार, पीलीभीत तीन, अमेठी नौ, मुजफ्फरनगर एक, बरेली नौ, शामली दो, देवरिया आठ, गोरखपुर नौ, इटावा नौ, महाराजगंज पांच, अम्बेडकरनगर चार, हरदोई 10, झांसी एक, कन्नौज दो, मिर्जापुर पांच, फर्रुखाबाद दो, हाथरस एक, चंदौली दो, शाहजहांपुर तीन, मऊ एक, कानपुर देहात एक, कुशीनगर एक और महोबा एक हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें