गाजर को किसी भी रूप में डाइट में जरूर शामिल करें। ये आपकी सेहत के लिए बेहतरीन होती है। जानिए इसका सेवन करने से सेहत को क्या लाभ होता है।
वैसे तो आपको गाजर पूरे साल बाजार में आसानी से मिल जाएगी। लेकिन गाजर का असली स्वाद लेना है तो उसके लिए ये सीजन परफेक्ट है। गाजर को लोग मिक्स सब्जी, सलाद या फिर जूस के तौर पर भी खाते हैं। खास बात है कि गाजर ना केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी अच्छी होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, सी, के, पैंटोथेनिक एसिड , फोलेट, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई खनिज और विटामिन्स होते हैं। ये सभी आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। जानिए गाजर का सेवन करने से सेहत को कौन-कौन से फायदे होते हैं।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी
कोरोना काल में इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है। गाजर में अच्छी मात्रा में विटामिन ए और सी होता है। ये दोनों ही एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं। जिससे कि आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है और आप बीमरियों से बचे रहते हैं।
वजन कम करने में मददगार
अगर आप बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो इसमें गाजर आपकी मदद कर सकता है। गाजर में कैलोरी कम होती है। इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है और वजन आसानी से कम करने में सहायता मिलती है। ऐसे में गाजर को आप सलाद, सूप या फिर जूस के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं।
आंखों के लिए फायदेमंद
कई लोगों की आंखों की रोशनी बहुत ज्यादा कमजोर होती है। अगर आप आंखों की रोशनी नैचुरली बढ़ाना चाहते हैं तो गाजर उसमें आपकी मदद कर सकती है। गाजर में बीटा कैरोटीन होता है जो विटामिन ए का ही प्रकार होता है।
स्किन रहती है हेल्दी
हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हेल्दी रहे। ऐसे में गाजर को डाइट में शामिल करना आपके लिए अच्छा रहेगा। गाजर में विटामिन सी और विटामिन ई होता है। ये स्किन के लिए अच्छा होता है और उसे हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए, 17,095 रिकवरी हुईं और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873 pic.twitter.com/hL05AHwkHy— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें