IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में आज से दूसरा टेस्ट

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने रहा है। इस मुकाबले से एक दिन पहले शानि शुक्रवार को ही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। टीम में  शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जेडजा और मो. सिराज को जगह दी गई है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मेलबर्न के एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मुकाबला  भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस सुबह 4:30 बजे होगा। भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी। वह फिलहाल सीरीज में पिछड़ी हुई है। टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि मेलबर्न में वापसी करे। यह मैच भारत के लिए इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि टीम में विराट कोहली नहीं हैं और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे।

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मो. सिराज टेस्ट डेब्यू  करेंगे। पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। वहीं घायल मो. शमी की जगह मो. सिराज को टीम में दी गई है। इसके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके साथ ही ऑलराउंडर और एक्सट्रा स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में  जगह मिली है। केएल राहुल टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

टीएम इंडिया प्लेइंग  XI

अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जेडजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज (डेब्यू)

ऑस्ट्रेलिया  संभावित प्लेइंग  XI

टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts