नई दिल्ली: Rohit Sharma India vs Australia 3rd ODI: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से मात दी है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. अब ने सीरीज के साथ-साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज भी गंवा दिया है. भारत ने चार सालों बाद अपने घर कोई वनडे सीरीज हारा था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, ‘इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रन बहुत ज्यादा थे, लेकिन यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसे मैचों में पार्टनरशिप करनी काफी जरूरी होती है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. हमारी पार्टनरशिप जब भी हुई, तभी विकेट गिरते गए.’
रोहित ने बताया हार की वजह
रोहित ने मैच प्रेजेंटेशन में मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि, ‘आप ऐसे कंडीशन में शुरू से खेलते आए हैं. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद किसी एक बल्लेबाज के लिए यह जरूरी था कि खेल को अंत तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, हम सभी ने इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए अपना बेस्ट दिया है, ये हार किसी एक या दो खिलाड़ी की वजह से नहीं हुई है. मैं किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं मानता हूं और ना टीम ऐसा मानती है. ये सभी की हार है. हमें इस सीरीज से काफी पॉजिटिव चीजें भी मिली है, मैं सिर्फ इन तीन वनडे मैचों के आधार पर अपनी टीम का प्रदर्शन तय नहीं करता हूं, हमें पिछले 9 वनडे मैचों में काफी सारे पॉजिटिव मिले हैं. हमें इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिए. उनके दोनों स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी और फिर उनके सीमर्स ने भी दबाव बनाया.’
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में 269 रनों पर सिमट गई. मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने सबसे 3-3 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली.
https://twitter.com/BCCI/status/1638527732832407554
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें