नई दिल्ली: India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट में मुकाबला मीरपुर के शेर-एब-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबलें में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह इस तेज गेंदबाज को मौका मिला है.
बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है. उनको कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. हालांकि पहले टेस्ट मुकाबले में कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले बल्ले से 40 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उन्होंने 8 विकेट भी चटकाए थे.
तेज गेंदबाज उनादकट को 12 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल उनादकट ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्हें अब दूसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला है.
https://twitter.com/BCCI/status/1605833574678003712
उनादकट ने भारत के लिए 118 टेस्ट मिस किए, जो भारत के लिए किसी खिलाड़ी का दो टेस्ट मैचों के बीच के सबसे लंबा अंतराल है. उनादकट ने दिनेश कार्तिक को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 87 टेस्ट मैच मिस किया था. उनादकट सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के गैरेथ बैटी हैं उन्होंने 142 मैचों के बीच वापसी किया था.
Delhi | Both the chairs in the Parliament have requested the members to wear face masks during proceedings. But the leaders from the Opposition didn't wear masks which shows their attitude towards Covid guidelines: Union Parliamentary affairs minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/k5hwKVzgMU
— ANI (@ANI) December 22, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें