इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंडियन क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है. फिट न होने की वजह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच से बाहर हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंडियन क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है. फिट न होने की वजह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच से बाहर हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि, वे अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं, जिसकी वजह से उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई है. टेस्ट में भारत के 36वें कप्तान बुमराह बने हैं तो वहीं ऋषभ पंत को टीम के उप कप्तान जिम्मेदारी दी गई है.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह उप कप्तान रह चुके हैं. प्रैक्टिस मैच में लीसेस्टरशायर के खिलाफ बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आए थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कपिल देव के बाद 35 सालों में जसुप्रीत बुमराह दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज बने जो भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे.
भारत के लिए 1983 से 1987 के बीच कपिल देव ने 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी किए थे. इंडिया टीम ने उनकी कप्तानी में चार टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही 22 मैच ड्रॉ रहे थे, जबकि एक मुकाबला टाई पर छूटा था. वहीं कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारत के लिए टेस्ट में 31.72 का औसत से 1364 रन बनाए, जबकि उन्होंने गेंदबाजी में 111 विकेट लिए थे.
#WATCH | Mumbai: BJP leader Devendra Fadnavis takes oath as the Deputy Chief Minister of #Maharashtra pic.twitter.com/RWfbzApeqC
— ANI (@ANI) June 30, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें