नई दिल्ली : IND vs NZ Test LIVE : कल भारत और न्यूजीलैंड (India vs Newzeland) के बीच कल से टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो चुकी है.पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना और दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए थे. हालांकि सेशन की बात करें तो पहले सेशन में जहां भारत के 82 रन 1 विकेट के नुकसान पर थे. और दूसरे सेशन में 72 बनाए और 4 विकेट खो दिए. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत की पारी जल्द ही समाप्त हो जाएगी. लेकिन पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम को संभाला, और स्टंप होने तक अपने विकेट को बचाये रखा. श्रेयस अय्यर काफी मुश्किल समय में बैटिंग करने आए थे. लेकिन उन्होंने आराम से खेला और जडेजा को भी अपने साथ खिलाते रहे. श्रेयस अभी 75 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वहीं जड्डू 50 रन की पारी पर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड की बोलिंग की बात करें तो काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 3 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. साथ ही काइल जैमीसन ने ये दिखा दिया कि पिच भले ही स्पिनरों को मदद करने वाली हो, लेकिन अगर दमदार गेंदबाजी की जाए तो उसकी बात कुछ अलग ही होती है.
खैर अब अगर दूसरे दिन यानी आज की बात करें तो भारत के दोनों बल्लेबाजों के दिमाग में यही होगा कि कम से कम आज लंच तक अपने विकेट बचा कर रखना है. शुरुआत में नमी होगी, जिसका फायदा कीवी टीम के तेज गेंदबाज उठाना चाहेंगे. तो ऐसे में पहले टिक कर खेलना होगा क्योंकि अगर पहला सत्र भारत बिना विकेट खोए निकाल लेता है तो एक बड़े स्कोर की उम्मींद कर सकता है. और वैसे भी इन दोनों के बाद भारत की बैटिंग कुछ खास बची नहीं है.
Ambala, Haryana | I am not contesting Punjab polls but gathering people to contest and present a model (of governance). We will form our own party for polls… If our govt comes in Punjab, entire country in 2024 (national) polls will look up to the Punjab model: Gurnam S Charuni pic.twitter.com/nE53W2WVmv
— ANI (@ANI) November 25, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें