विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया मंगलवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इतिहास रचने उतरेगी। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में विजयी शुरुआत की थी, लेकिन मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। दोनों टीमें के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। जोहानिसबर्ग टेस्ट में मिली हार के बावजूद विराट कोहली एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने से महज एक जीत दूर है।
सीरीज के पहले दोनों मैच में बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा था और अब तीसरे टेस्ट में भी बारिश के चलते मैच के प्रभावित होने की उम्मीद है। लेकिन केपटाउन में पहले दो मैचों की तुलना में कम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के पहले दिन मंगलचार से अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना कम है। हालांकि, पांचों दिन मैदान के ऊपर बादल छाए रहेंगे।
https://twitter.com/BCCI/status/1480768376192397313
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें