भारत और श्रीलंका के बीच भारतीय सरजमीं पर इससे पहले कुल 10 वनडे सीरीज खेली गई हैं। यह 11वीं सीरीज दोनों टीमों के बीच जारी है।
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज हो चुका है। गुवाहाटी में खेला गया सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 67 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब 12 जनवरी गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 2-1 से हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मात दी थी। अगर कुछ पिछले आंकड़ों की बात करें तो भारतीय सरजमीं पर श्रीलंकाई टीम कभी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज भारत से नहीं जीती है।
भारत में श्रीलंका ने इससे पहले कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं और आज टीम को एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं टीम इंडिया ने 10 में से 9 मौकों पर सीरीज जीती है और एक बार सीरीज ड्रॉ हुई है। यानी मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपनी 10वीं सीरीज जीत की ओर देख रही होगी। वहीं श्रीलंका को अभी भी भारत में पहली जीत का इंतजार है। श्रीलंका ने पहली बार भारत में 1986/87 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। उस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। 2014-15 में हुई आखिरी वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से बुरी तरह पीटा था।
पिछली 5 वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन
- बांग्लादेश दौरा: टीम इंडिया 1-2 से सीरीज हारी
- न्यूजीलैंड दौरा: टीम इंडिया 0-1 से सीरीज हारी
- साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज: टीम इंडिया 2-1 से जीती
- जिम्बाब्वे दौरा: टीम इंडिया 3-0 से जीती
- वेस्टइंडीज दौरा: टीम इंडिया 3-0 से जीती
वनडे में कैसा है भारत-श्रीलंका का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारत में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक कुल 52 मुकाबले खेल हैं। इसमें से सिर्फ 12 बार ही श्रीलंकाई टीम जीती है और जबकि तीन गुना से ज्यादा 37 बार उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं तीन मुकाबले दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे हैं। सीरीज के आंकड़े आप ऊपर ही देख चुके हैं। 37 साल से श्रीलंकाई टीम को भारत में वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। देखना होगा दासुन शनाका की अगुआई वाली मौजूदा टीम भारतीय सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीत पाती है या फिर टी20 की तरह निराशा ही उनके हाथ लगती है।
https://twitter.com/BCCI/status/1613179203717058562
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें