IND VS SL : श्रीलंका के खिलाफ अश्विन, 8 विकेट लेते ही बना देंगे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा जब भारत और श्रीलंका के बीच यहां कोई टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. वनडे टीम से बाहर चल रहे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में वापसी की है. भारतीय उपमहाद्वीप में भारत को टेस्ट मैच जिताने में अश्विन और जडेजा मुख्य भूमिका निभाते हैं. अश्विन और जडेजा की फिरकी से बचना श्रीलंकाई टीम के लिए आसान नहीं होगा. वैसे भी श्रीलंकाई टीम अब तक कभी भी भारत को भारत में टेस्ट मैच नहीं हरा पाई है. पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला श्रीलंका में हुआ था. वहां आयोजित तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था. उस सीरीज में कभी लगा ही नहीं था कि लंकाई टीम भारत को कोई टक्कर भी दे सकती है. भारत ने तीनों मैचों को एकतरफा बनाकर जीत हासिल की थी.

इस सीरीज में एक बार फिर सबकी निगाहें रविचंद्रन अश्विन के ऊपर टिकी रहेंगी. अश्विन ने पिछली सीरीज में  श्रीलंका के खिलाफ 17 विकेट हासिल किया था. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में 38 विकेट हासिल किया है. अश्विन इस सीरीज में एक रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन्होंने इस सीरीज में अगर आठ विकेट अपने नाम कर लिए तो वो टेस्ट मैचों में दुनिया के सबसे तेज गति से 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने फिलहाल 52 टेस्ट मैच खेले हैं और 292 विकेट चटकाया है. अभी सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम हैं. लिली ने 56 मुकाबलों में यह आंकड़ा पार किया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts