नई दिल्ली. संसद भवन पर हुए आतंकी हमले को 16 साल बीत गए हैं. 16वीं बरसी पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं, सांसदों ने संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकी हमले में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी. समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए.
बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को भारी हथियारों से लैस पांच आतंकी संसद भवन परिसर में घुस आए थे और अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस दौरान संसद भवन की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के पांच सुरक्षाकर्मी, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल की एक महिला कर्मी, संसद वॉच एंड वॉर्ड के दो कर्मी और एक कैमरामैन इस हमले में शहीद हो गए थे.
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन की सुरक्षा करते हुए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों के प्रति देश सदा आभारी रहेगा.’ प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना में जीवन का बलिदान देने वालों को कभी भूला नहीं जाएगा.