भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार गतिरोध बना हुआ है। चीन के सैनिक भारी संख्या में तैनात है और वह पीछे हटने में अब भी आनाकानी कर रहा है। भारत की तरफ से साफतौर पर जवानों को तैनात कर बीजिंग को संदेश दे दिया गया है किसी भी सूरत में वह दोनों के बीच बनी सहमति से पीछे नहीं हटेगी।
इस बीच, चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी के बीच आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवण ने फील्ड कमांडर्स से कहा कि किसी भी ‘हालात’ के लिए तैयार रहें और उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखें। समाचार एजेंसी एएनआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा, “आर्मी चीफ ने सभी कमांडर्स से कहा कि किसी भी हालात के लिए तैयार रहें और मोर्चे पर उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयार को बरकरार रखें।”
Army Chief General MM Naravane, who was on two-day visit to army formations, today visited Central Command headquarters at Lucknow. Army Chief was briefed on various operational & administrative aspects by Lt General IS Ghuman, General Officer Commanding-in-Chief, Central Command pic.twitter.com/qWxwQXq29A
— ANI UP (@ANINewsUP) August 7, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें