चंडीगढ़ गैंगरेप को लेकर स्थानीय बीजेपी सांसद किरण खेर ने दिया विवादित बयान

नई दिल्लीः चंडीगढ़ गैंगरेप मामले में स्थानीय बीजेपी सांसद किरण खेर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस की पीठ तो थपथपाई लेकिन गैंगरेप जैसे गंभीर मामले में एक गैरजिम्मेदाराना बयान दे दिया. किरण खेर ने पीड़िता को ही हिदायत देते हुए कह दिया कि, ‘ जब आपको पता है कि ऑटो में तीन लड़के बैठे हैं तो आपको उस ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था.’ दरअसल किरण खेर चंडीगढ़ में ‘मीट-द-प्रेस’ कार्यक्रम में बोल रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि जब ऑल रेडी तीन आदमी बैठे हैं ऑटो में तो आपको नहीं चढ़ना चाहिए.’ किरण खेर ने कहा कि जब हम भी कभी मुंबई में टैक्सी या ऑटो लेते थे तो हमें छोड़ने आने वाले शख्स को टैक्सी या ऑटो का नंबर लिखा देते थे.’

किरण खेर ने कहा कि, ‘मैं ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि मुझे अपनी सुरक्षा का ख्याल था.’  उन्होंने कहा कि,  ‘हम सभी को आज के जमाने में इन चीजों को लेकर बड़ा सतर्क होना पड़ेगा’

उन्होंने कहा कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं उत्तर भारत में होती है. अगर आप मुंबई जैसे शहरों और देश के दक्षिणी हिस्से या बंगाल की बात करें तो वहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामान्य नहीं है. यह समस्या दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों में है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हमेशा से वहां रही है.

किरण खेर के बयान की चंडीगढ़ से कांग्रेस के पूर्व सासंद पवन कुमार बंसल ने आलोचना की है. पीके बंसल ने कहा, ‘ मैं हैरान हूं, वह कैसे ऐसी बात कह सकतीं हैं. चंडीगढ़ को महिलओं के लिए एक सेफर प्लेस बनाने की बात कहने की बजाय स्थानीय सांसद ऐसी बातें कह रहीं है?

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts