नई दिल्ली : अपने बॉस और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ रिश्ते बिगड़ने की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर एक और खबर चल रही है कि पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर छोटा शकील अब जीवित नहीं है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कभी दाऊद इब्राहिम के विश्वसनीय रहे छोटा शकील को अपराध की दुनिया पर कब्जे की लड़ाई में मार दिया गया है. छोटा शकील गिरोह के सदस्य रहे बिलाल और मुंबई स्थित शकील के एक रिश्तेदार के बीच हुई फोन पर बातचीत में छोटा शकील के मारे जाने की बात कही गई थी. हालांकि इस बातचीत की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो पाई है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के दिल्ली तथा मुंबई स्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे शकील के बारे में कोई भी टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि उनके पास कोई ठोस दस्तावेज नहीं हैं. बातचीत में बताया गया है कि कराची स्थित डॉन छोटा शकील की मौत 6 जनवरी, 2017 को इस्लामाबाद में हुई थी.
ये बातें भी चल रही हैं कि छोटा शकील को एक बड़ा दिल का दौरा पड़ा था. उसे फौरन हवाई एंबुलेंस से रावलपिंडी स्थित कंबाइंड मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटा शकील को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर मार दिया था. बताया गया है कि आईएसआई ने 57 वर्षीय इस गैंगस्टर को मारने के लिए अपने शूटरों का इस्तेमाल किया था, क्योंकि उसे नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा था. रिपोर्ट बताती हैं कि दाऊद और शकील के बीच पैदा हुए विरोध को खत्म कराकर फिर से दोनों में शांति स्थापित करने की आईएसआई ने कोशिश की थी, लेकिन कोशिश में फेल होने के बाद खुफिया एजेंसी ने शकील को खत्म करने का फैसला किया. क्योंकि एजेंसी को खतरा था कि दोनों के बीच पैदा हुए विवाद का फायदा भारत को मिल सकता है. इससे एजेंसी द्वारा चलाई जा रहीं भारत विरोधी गतिविधियों को नुकसान हो सकता है.