कश्मीर में जारी है बर्फबारी, एलओसी के पास की चौकियों पर हिमस्खलन से 5 जवान लापता

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हिमस्खलन के चलते सेना के 5 जवानों के लापता होने की खबर है.  पहली खबर बांदीपोर जिले के नौगाम सेक्टर की है जहां से तीन जवान लापता है. गुरेज सेक्टर में एक सैन्य चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन सैनिक लापता हो गये हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बक्तूर सैन्य चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई. उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के बाद कम से कम तीन सैनिकों के लापता होने की सूचना है.

उन्होंने कहा, ‘‘लापता सैनिकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगतार हो रही बर्फबारी के कारण बचाव एवं खोज के प्रयास प्रभावित हो रहे हैं.’’ गुरेज सेक्टर के तुलैल में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद कल से ही सेना का एक पोर्टर लापता है.

वहीं दूसरी खबर भी नॉर्थ कश्मीर से ही है, यहां के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आए हिमस्खलन के बाद से दो जवान लापता है. यह जवान सेना की 20 डोगरा रेजीमेंट के हैं. इन जवानों को खोजने का प्रयास जारी है लेकिन अभी तक इनका कुछ पता नहीं चल सका है. यह इलाका एलओसी(LoC) के पास है. आपको बता दें कि इस साल जनवरी महीने में भी गुरेज सेक्टर में हुए हिमस्खलन में सेना के 15 जवान शहीद हो गए थे.उस वक्त भी हिमस्खलन के बाद 15 जवान लापता हो गए थे. बाद में चलाए गए खोजी अभियान में जवानों के शव मिले थे.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण आज लगातार दूसरे दिन बंद रखना पड़ा. कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोड़ने वाला करीब 300 किलोमीटर लंबा एकमात्र राजमार्ग बनिहाल, रामबन और पटनीटॉप में भारी बारिश और जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फबारी के कारण एहतियातन बंद कर दिया गया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts