नई दिल्लीः गुजरात की सियासत में 22 साल का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में महिलाओं को सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ट्विटर पर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रहे है. रविवार को इसी फेहरिस्त का 5वां सवाल पूछते राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन यहां महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की लिस्ट छोटी नहीं हुई है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी गुजरात में 22 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है. राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी और पीएम मोदी के विकास के दावों को खारिज कर चुके है. राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में कई बार कहा कि गुजरात का विकास लापता है, विकास पागल हो गया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ खड़े हुए कई जन आंदोलनों के नेताओं को भी अपने पाले में करने की कोशिश की है. इस कवायद में उन्हें ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के रूप में सफलता भी मिली है. लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पटेलों को आरक्षण देने के फॉर्मूले के आधार पर कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही है. वहीं राज्य के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस ने उन्हें समर्थन करने का ऐलान किया है.