अहमदाबाद: गुजरात में बीजेपी के लगातार छठी बार सत्ता में आने के बाद विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद की मंगलवार को शपथ ली. उनके साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और कई अन्य मंत्रियों ने शपथ ली. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार 15 साल बाद गुजरात पहुंचे हैं. उनको कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी से मुलाकात करते देखा गया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया. दरअसल बीजेपी ने एनडीए शासित सभी 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष नेताओं को इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए आमंत्रित किया था.
विजय रूपाणी ने शपथ ली
इस बीच गुजरात में विजय रूपाणी ने दूसरी बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. गांधीनगर के सचिवालय ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ओपी कोहली ने विजय रूपाणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. सुबह 11.30 बजे शुरू हुए समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अरुण जेटली समेत 30 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के 18 मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बीजेपी के संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी बैठे दिखे. इसके अलावा समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, डॉ.हर्षवर्धन, थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रामविलास पासवान शामिल हुए.विजय रूपाणी के बाद नितिन पटेल ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. नितिन पटेल के बाद आर.सी.फल्दू, भूपेंद्र चूड़ास्मा और कौशक पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली.