रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक पर इंटरनेश्नल सैंड फेस्टिवल के दौरान हमला

नई दिल्लीः विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. यह वारदात उस वक्त हुई जब  सुदर्शन ओडिशा के पुरी जिले में आयोजित इंटरनैशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे. खबरों की मानें तो एक युवक ने उनकी कलाई घड़ी छीनने की कोशिश के दौरान उन पर हमला कर दिया.

अज्ञात हमलावर ने सुदर्शन पर कई वार किए. हमले के बाद पटनायक को तुरंत पुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुदर्शन ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, ‘एक युवक मुझसे हाथ मिलाने के बहाने मेरे पास आया और मेरी कलाई घड़ी छीनने की कोशिश करने लगा, जब मैंने उसे रोका तो उसने मुझ पर हमला कर दिया और भीड़ में गायब हो गया.’

सुदर्शन ने आगे बताया, ‘मैं उस युवक को नहीं ढूंढ सका यहां तक कि मेरे छात्रों और दोस्तों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भी उसे नहीं पकड़ सके.’

आपको बता दें कि ओडिशा में पांच दिन तक चलने वाले इंटरनैशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन 1 दिसंबर को चंद्रभागा बीच में हुआ है. यह बीच पुरी जिले के प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर के पास स्थित है. यह कार्यक्रम राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था. सुदर्शन पटनायक इसके ब्रैंड ऐंबैसड हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts