नई दिल्ली: तमिल अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने को लेकर चल रही अटकलों के बीच रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायण राव गायकवाड़ ने बुधवार को कहा कि तमिल स्टार जनवरी में अपनी राजनीतिक पारी की शुरवात कर सकते है. ये बात गायकवाड़ ने रजनीकांत के प्रशंसक क्लब के धरमपुरी जिला के सचिव के यहां कही.
गायकवाड़ जिला सचिव के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने आए थे. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि रजनीकांत जनवरी माह में चेन्नई में अपने प्रशंसकों के साथ फोटो शूट आयोजित करेंगे. उसी समय वह राजनीतिक पार्टी और राजनैतिक पारी की घोषणा करेंगे. गायकवाड़ ने बताया कि रजनीकांत 12 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर पार्टी और राजनैतिक पारी की घोषणा नहीं करेंगे.
सभी को अनुमान था कि वह अपने जन्मदिन पर ये घोषणा कर सकते है. गायकवाड़ ने बताया कि जब राजनीति की बात आती है तो रजनीकांत बेहतर नेता भी हो सकते हैं . रजनीकांत लोगों के भलाई के लिए काम करेंगे.