यूपी नगर निकाय चुनावों के रुझान: बीजेपी को बढ़त

नई दिल्लीः यूपी नगर निकाय चुनावों के रुझान आना शुरू हो गए है. मेयर चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. 16 में से 16 नगर निगम के रुझान आ चुके है. जिनमें से 14 में बीजेपी आगे चल रही है. 2 जगहों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं नगर पालिका परिषद की बात करें तो 198 नगर पालिका परिषद में से 11 के रुझान आ गए हैं जिन में से 9 पर बीजेपी के आगे चल रही है, 2 जगह पर सपा आगे है. नगर पालिका परिषद का पहला रुझान यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के गढ़ रामपुर से आया. यहां नगर पालिका में बीजेपी की दीपा गुप्ता आगे चल रही हैं.

मेयर चुनाव की बात करें तो बीजेपी के प्रत्याशी कई शहरों में आगे चल रहे हैं.  बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे चल रहे है.  सहारनपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी संजीव वालिया आगे चल रहे है. गोरखपुर में मेयर चुनाव में बीजेपी के सीताराम आगे, गाजियाबाद से बीजेपी की आशा शर्मा आगे चल रहीं हैं. लखनऊ से बीजेपी की संयुक्ता भाटिया आगे चल रहीं हैं. अयोध्या से भी बीजेपी आगे चल रही है. मेयर चुनाव में ही सहारनपुर और फिरोजाबाद से बीएसपी आगे.मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार कांता कर्दम आगे चल रही हैं. वाराणसी से बीजेपी की मृदुला आगे चल रहीं है, इलाहाबाद से बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता आगे चल रही है.  मेयर चुनाव में झांसी में भी बीजेपी आगे चल रही है.

नगर पालिका चुनाव
यूपी की 198 नगर पालिका में से 11 के रुझाने आ चुके है. बीजेपी 9 पर आगे चल रही है, दो जगहों पर एसपी आगे चल रही है.

नगर निगम चुनाव
यूपी के 16 नगर निगमों में से 16 के रुझान आ गए है. 14 जगह बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 2 जगह एसपी आगे चल रही है.

निगम पार्षद चुनाव
यूपी में 1300  निगम पार्षदों के चुनावी रुझानों में अभी आंकड़े नहीं आए है.

आपको बता दें कि यूपी में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए 22,26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई थी. गौरतलब है कि 26 जिलों में 233 निकायों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 4,299 वार्डों में पार्षद और सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का आज शुक्रवार को फैसला होगा. तीन चरणों में यह मतदान हुआ. इनका प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा. यह 2012 के चुनाव के 46.2 से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है.

नगर निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उदासीनता शहरों में देखने को मिली. सबसे कम मतदान नगर निगमों में हुआ, वहीं नगर पंचायतों में अच्छा उत्साह देखने को मिला. नगर निगमों में जहां करीब 41.26 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, वहीं पालिका परिषद में 58 प्रतिशत और नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

इन नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts