नागपुर: टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट पर अपना शिकंजा कस लिया है. मैच में टीम इंडिया की कोशिश श्रीलंका पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी है. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 205 रन के जवाब में विराट ब्रिगेड ने मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे. मुरली विजय (128) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 121) ने शतकीय पारियां खेलीं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होते समय चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर नाबाद थे. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश इस बढ़त और और ऊंचाई पर पहुंचाने की होगी..कोलकाता में हुआ पहला टेस्ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ समाप्त हुआ था.
मैच के प्रारंभिक दिन भारत की पारी की शुरुआत केएल राहुल और मुरली विजय की जोड़ी ने की. सुरंगा लकमल की पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका जमा दिया. पहले ओवर में 5 रन बने. पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को केएल राहुल (7 रन, 13 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने बोल्ड किया. विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर एक विकेट पर 11 रन तक पहुंचा दिया था,