अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर जगुआर विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गई. इससे इंजन फेल हो गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से उतारने लिया गया है.
हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर गुरुवार सुबह वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि जगुआर विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गई. इससे इंजन फेल हो गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से उतारने लिया गया है. इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इस घटना से एयरफोर्स के अंदर ही काले धुएं के बादल छा गए और फिर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे गए.