नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकी अड्डे तबाह कर दिए थे.
अब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का वह वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें आतंकियों के ठिकानों को बमबारी से तबाह कर दिया था।
शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के नये प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया। इस वीडियो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के सीन हैं।
Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria: Air Force has achieved many important milestones in the last one year including 26th February when we successfully targeted terror camps in Balakot pic.twitter.com/c8uB1ybXFz
— ANI (@ANI) October 4, 2019
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद बीते 26 फरवरी को बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर 1000 किलो बम बरसाया था, इस हमले में 200-300 आतंकी मारे गए थे.