नई दिल्ली: भारत जल्द ही देश के ऐप इकोसिस्टम पर Google Play Store और Apple App Store के एकाधिकार समाप्त करने के लिए अपना ऐप स्टोर लॉन्च कर सकता है। भारत में ऐप डेवलपर्स और उद्योगपतियों ने भारतीय ऐप स्टोर की मांग की है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार इस मांग पर विचार कर रही है। Google ने हाल ही में ऐसे ऐप्स के लिए 30 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की है। जोकि प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
भारत के पास है ऐप स्टोर
एक अधिकारी ने कहा, ‘भारत में एक ऐप स्टोर पहले से ही उपलब्ध है। जो केवल सरकारी ऐप के लिए है। इसमें उमंग, आरोग्य सेतु और डिजीलॉकर जैसे ऐप हैं, यह बड़ा हो सकता है।’ सूत्रों के अनुसार, फोन को Google Play Store के साथ-साथ ऐप स्टोर पर भी प्री-लोड किया जाना चाहिए। स्मार्टफोन कंपनी के लिए इसके लिए एक रणनीति तैयार की जानी चाहिए।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय ऐप डेवलपर्स के सुझावों का स्वागत है। भारतीय ऐप डेवलपर्स को आत्मनिर्भर ऐप इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
Google Play ने हटाए थे कुछ एप
Google Play Store ने अपने प्लेटफॉर्म से कुछ ऐप हटाए थे, जिनमें पेटीएम भी शामिल था। Google ने पेटीएम पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसका Paytm ने विरोध किया था। 24 घंटे के भीतर ऐप प्ले स्टोर पर वापस आ गया था। तब से, भारतीय प्ले स्टोर ऐप की मांग बढ़ रही है।
Gaya: A voter awareness walkathon was organised yesterday in view of upcoming #BiharElections .
Bihar will vote in three phases on 28th October, 3rd and 7th November. pic.twitter.com/7IlFsBovoR
— ANI (@ANI) October 3, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें