भारतीय टीम: ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यात्रा पाबंदियों में छूट मिल सकती है?

ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के अंत तक होने वाले भारतीय टीम के दौरे के लिए यात्रा पाबंदियों में छूट दे सकती है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो  की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मदद करने के लिए यह फैसला कर सकती है। कोरोना के कारण इसे 30 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। इसने अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा इस साल दिसंबर से अगले साल जनवरी होने वाला है।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अपनी सभी सीमाएं 30 सितंबर तक सील कर दी है। इसके साथ ही सभी प्रकार के खेल आयोजनों को भी बैन कर दिया गया है। ऐसे में इस बात को लेकर संशय है कि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा पाएगी।

दौरा से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 3815 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सरकार से भारतीय टीम के दौरे को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने उसे इसका सकारात्मक जवाब दिया था।भारतीय टीम के पहुंचने पर क्रिेकेट ऑस्ट्रेलिया को 3815 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद थी। इसमें एक बड़ी रकम इसे विभिन्न चैनलों पर प्रसारित करने के राइट्स बेचने से मिलती है।अगर  खाली स्टेडिय में सिर्फ टीवी के लिए मैच होता है तो नुकसान घट कर 381.5 करोड़ रह जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों की बहाली के लिए हर विकल्प पर विचार कर रही है।

टीम इंडिया 1947 से ही कर रही है ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा नवम्बर 2018 से जनवरी 2019 के बीच हुआ था। इस दौरान चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले गए थे। इस दौरान  टी-20 सीरीज एक-एक से ड्रा रहा था। वहीं दूसरा मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती था। वहीं सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। तब से अब तक टीम इंडिया 12 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts