अप्रैल में विश्व विजेता इंग्लैंड की मेजबानी करेगी भारतीय महिला टीम

नई दिल्ली: भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत अगले साल अप्रैल में तीन एकदिवसीय मैचों के लिये इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई ने 25 दिसंबर को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये मैच आठ, 11 और 14 अप्रैल को खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने विश्व कप में हार के बाद कोई मैच नहीं खेला है. यह वनडे श्रृंखला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद खेली जाएगी जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा लेंगी.

भारत जून में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था. बीसीसीआई ने इससे पहले घोषणा की थी कि भारत 12 से 18 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा. भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. ये मैच पांच से दस जनवरी तक खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज दोनों देशों के बोर्ड के बीच हुए द्विपक्षीय सीरीज के अनुबंध के तहत खेली जाएगी.

टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले भारत को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ौदा में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच आठ अप्रैल को खेला जाएगा. दूसरा मैच 11 अप्रैल को होगा जबकि आखिरी वनडे 14 अप्रैल को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने हालांकि इन मैचों के स्थानों की घोषणा नहीं की है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts