नई दिल्ली: Earthquake in India-Pakistan: भारत के पंजाब प्रांत में तड़के करीब पौने चार बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. खासकर अमृतसर से सटे इलाकों में. इस भूकंप का केंद्र सरहद पार करीब डेढ़ सौ किमी दूर था. जानकारी के मुताबिक, भारत के पंजाब और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बड़े हिस्से भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई. ये भूकंप ठीक 3.42 बजे आया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई. इस भूकंप का केंद्र लाहौर के पास था. ये धरती की सतह से 120 किमी नीचे था. इसके केंद्र की दूरी अमृतसर से 145 किमी पश्चिमी-उत्तरी पश्चिमी दिशा में थी.
लगातार लग रहे हैं भूकंप के झटके
अमृतसर में भूकंप के झटके लगते ही लोग बाहर निकल आए. इससे पहले, रविवार को दिल्ली में भूकंप के झटके आए थे, तो पिछले कुछ दिनों में भारत से लेकर नेपाल तक कई बार धरती की हिलने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, पंजाब में भी 12 अक्टूबर की रात सवा 8 बदे काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस कियए गए थे. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, नेपाल भी भूकंप के लगातार झटके झेल रहे हैं.
Maharashtra | On 11th November, Mumbai Airport Customs seized 61 kg gold valued at Rs 32 crores and arrested seven passengers in two separate cases pic.twitter.com/uTCmbnhvgV
— ANI (@ANI) November 13, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें