बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम 335 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है. भारत ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या और केदार जाधव क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों ही बल्लेबाज अब क्रीज पर नए हैं. केदार जाधव कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर आए हैं. वहीं, हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में आए थे. कोहली 21 रन के स्कोर पर नाथन कोल्टर नील का शिकार बने. वह नील की गेंद पर प्लेडाउन हो गए. इससे पहले रोहित शर्मा 65 के स्कोर पर रनाआउट हुए थे. रहाणे और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की थी. रहाणे को केन रिचर्डसन ने आउट किया था. रहाणे 53 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने करियर का 22वां अर्धशतक ठोका.
ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर बनाए थे 334 रन
इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए. भारत की तरफ से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 231 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. ओपनर आरोन फिंच (94) और डेविड वार्नर (124) ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 231 रन जोड़े. आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पहली बार बना सकती है लगातार 10 वनडे मैच का रिकॉर्ड
वार्नर ने 119 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं फिंच ने 96 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. यह जोड़ी जब तक मैदान पर खेल रही थी तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट गई ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रविस हेड ने 29, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 3 और हैंड्सकांब ने 43 रन की पारी खेली. स्टोनिक (15) और मैथ्यू वेड (3) नॉटआउट रहे. भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट लिए, जबकि केदार जाधव ने एक विकेट हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया ने किए दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं. मैक्सवेल की जगह मैथ्यू वेड और आगर की जगह जैम्पा को टीम में शामिल किया है. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो कुलदीप यादव, बुमराह और भुवनेश्वर को आराम दिया गया है और उनकी जगह उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को जगह दी गई है.
LIVE स्कोर यहां देखें
लय में है विराट की सेना
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शनदार लय में है. पिछले तीनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए सीरीज अपने कब्जे में कर ली है. अब उसका इरादा क्लीन स्वीप पर है. कोहली की नजरें इस मैच को जीत कर महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को तोड़ने पर होंगी. भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो कोहली वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर लगातार सबसे ज्यादा जीत (लगातार नौ मैच में जीत) हासिल करने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ देंगे.
पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से फिर मैच निकालेगी टीम इंडिया, ये हैं 5 वजह
टीम इंडिया के बल्लेबाज फॉर्म में
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि, पहले दो मैचों में उसका मध्यक्रम विफल रहा था. लेकिन टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसमें बदलाव किए और तीसरे मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चौथे नबंर पर उतारा और उनके स्थान पर मनीष पांडे को भेजा. उनका यह प्रयोग सफल रहा और टीम को जीत मिली. इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत रही है। चाहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार हों या स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- कपिल देव की टीम की 1983 विश्वकप जीत के बारे में कितना जानते हैं आप…?
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया- अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमेश पटेल, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच, डेविस वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मार्कस स्टाइनिस, पेट कमिंस, कुंटल नाइल, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन