INDvsAUS: हार के बाद बोले कप्तान विराट कोहली- हम इतना बुरा भी नहीं खेले

बेंगलुरू: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर उसके विजय अभियान पर विराम लगा दिया. इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपना खाता खोल लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर (124) और एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 231 रनों की साझेदारी के दम पर भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. मेजबान टीम केदार जाधव (67), रोहित शर्मा (65) और अजिंक्य रहाणे (53) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन बना सकी.

भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने से भी चूक गई. धोनी के नाम वनडे में लगातार नौ जीत का रिकॉर्ड है. कोहली ने इंदौर में खेले गए इस सीरीज के तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए धौनी के रिकॉर्ड की बराबरी तो कर ली थी, लेकिन वह इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके.

यह भी पढ़ें: विराट ने बनाया नया रिकॉर्ड, धोनी, क्लार्क, और डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

मैच के बाद, कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन इस हार को एक दिन का खराब प्रदर्शन बताया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, “हम 30वें ओवर तक मैच में थे. मुझे लगा कि हम उन्हें 350 रन पर रोक देंगे तो अच्छा होगा और हमने वही किया.” उन्होंने कहा, “हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हमें सलामी साझेदारी के बाद एक और अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसा होता है. कई बाद दिन अपना नहीं होता.” कोहली ने कहा, “उमेश और शमी ने अच्छी गेंदबाजी की. स्पिनरों का दिन हमेशा अच्छा नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम उतना खराब भी नहीं खेले लेकिन उनका प्रदर्शन हमसे बेहतर रहा.”

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद पुरस्कर वितरण समारोह में कहा, “जीत कर अच्छा लग रहा है. डेविड और फिंच ने बेहतरीन पारियां खेलीं. उन्होंने बहुत अच्छे से पारी को आगे बढ़ाया. मध्य में हमने जरूर कुछ लगातार विकेट खो दिए थे, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंत में अच्छी पारी खेलते हुए 330 के पार पहुंचाया. यहां 300 का स्कोर सुरक्षित नहीं होता.”

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts