रवींद्र जडेजा की फिरकी ने न्यूजीलैंड की टीम को दबाव में ला दिया। कोहली ने जडेजा को 11वें ओवर में गेंद सौंपी। उस समय किवी टीम का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट पर 74 रन था।
भारतीय टीम ने रविवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस पर देश को जीत का शानदार तोहफा दिया। टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मेजबान न्यूजीलैंड ने सीरीज में लगातार दूसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने किवी टीम पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ईडन पार्क स्टेडियम भारतीय टीम के लिए फिर लकी साबित हुआ। भारत ने इस मैदान पर अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा। टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड टीम के साथ इस मैदान पर कुल तीन टी-20 मैच खेले और सभी जीते। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी कायम कर ली। सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (29 जनवरी) को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
https://twitter.com/imVkohli/status/1220664326240890880
जडेजा ने पलटा मैच का रुख
रवींद्र जडेजा की फिरकी ने न्यूजीलैंड की टीम को दबाव में ला दिया। कोहली ने जडेजा को 11वें ओवर में गेंद सौंपी। उस समय किवी टीम का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट पर 74 रन था। जडेजा ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोम को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद अपने अगले ओवर में विलियमसन को आउट कर मैच का रुख मोड़ दिया।
विराट के विकेट पर अटकी सांसें
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में जल्द लगा। इसके बाद सभी की निगाहें विराट कोहली पर लगी हुई थीं। लेकिन वह 12 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर सेफर्ट को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 39 रन था और लग रहा था कि कही न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करने में सफल ना हो जाए।
राहुल ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म कायम रखी और सीरीज में लगातार दूसरा पचासा ठोका। मैन ऑफ द मैच बने राहुल ने 50 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए। राहुल ने उस समय टीम को संभाला जब सलामी बल्लेबाज रोहित और फिर कोहली सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी से खेलते हुए अंत तक एक छोर संभाले रखा और जीत दिलाई।
4 अर्धशतक केएल राहुल ने पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में लगाए
11 अर्धशतक राहुल के नाम 39 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में कुल हुए
113 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में राहुल ने ठोके
अय्यर ने बल्ले से फिर मचाया धमाल
पहले टी-20 मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने एकबार फिर जोरदार बल्लेबाजी की। अय्यर हालांकि लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने से चूक गए लेकिन वह 33 गेंदों में 44 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। अय्यर ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की जबरदस्त साझेदारी की।