नई दिल्ली: अपनी ट्विटर बायो को ‘अयोग्य सांसद’ के रूप में बदलने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गांधी परिवार की विरासत और ताकत को उजागर करने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल का सहारा लिया. इस नई पोस्ट में उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को राजीव गांधी की अंतिम यात्रा को याद करते हुए सुना जा सकता है. खासकर उस दिन जब राहुल राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पार्थिव देह को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने पर जोर दे रहे थे. इस वीडियो की पृष्ठभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दृश्य चल रहे हैं. राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत (Heritage) है और यही हमारी ताकत (Strength) भी.’
शहीद के बेटे को मीर जाफर कहा जा रहा
वीडियो में राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के दृश्यों को दिखाया गया है, जिसमें उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था. राजीव गांधी की लगभग 10 मील अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे. उस दिन को याद करते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘मुझे अच्छे से याद है कि 32 साल पहले किस तरह राहुल ने मेरे पिता के पार्थिव शरीर को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी. वह ट्रक के पीछे-पीछे धूप में चले थे. मेरे पिता का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया था. आपने मेरे पिता का अपमान किया है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी. और… अब एक शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा जा रहा है. उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है. उन्हें ‘मीर जाफ़र’ कहा जाता है.’
Congratulations to @nikhat_zareen for her spectacular victory at the World Boxing Championships and winning a Gold. She is an outstanding champion whose success has made India proud on many occasions. pic.twitter.com/PS8Sn6HbOD
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें