उदयपुर में 24 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाएं निलंबित

उदयपुर: पिछले दिनों राजस्थान के राजसमंद में हत्या करने वाले के पक्ष में सोशल मीडिया पर हवा बनाई जा रही है. यही वजह है कि उदयपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने जिले में बुधवार को रात आठ बजे से 24 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी. आगामी आदेश तक यह निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा के अनुसार इस दौरान विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही 2जी, 3जी व 4जी इंटरनेट सेवा, एमएमएस, वाट्सअप, फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं निलंबित रहेगी. यह निलंबन आज रात 8 बजे से प्रभावी हो गया है.

जिला मजिस्टेट ने आज रात 8 बजे से अगले आदेश तक जिले में भारतीय दंड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. जिला मजिस्टेट विष्णु चरण मल्लिक ने एक आदेश जारी कर आज रात 8 बजे से अगले आदेश तक जिले में निषेधाज्ञा लागू की है. उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान धरना, प्रदर्शन, रैली एवं भड़काऊ भाषण आदि पर रोक रहेगी.

जिला मजिस्टेट और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया के पोस्ट, तस्वीरों एवं वीडियो पर नजर रखेगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts