iPhone X से बेटी ने बनाया वीडियो, Apple इंजीनियर की गई नौकरी

सैन फ्रांसिस्को: एपल कंपनी ने कथित तौर पर अपने एक इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. इसकी वजह इंजीनियर की बेटी द्वारा iPhone X से वीडियो बनाना है, जो अभी बाजार में नहीं उतारा गया है. यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल भी हो चुका है. इस सप्ताह की शुरुआत में जारी हुए वीडियो में एमीलिया पीटरसन एपल परिसर की अपनी यात्रा का वीडियो बना रही थीं, जहां उनके पिता काम करते हैं. वह नए आईफोन एक्स को हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं.

पीटरसन ने दावा किया उनके पिता को उनके वीडियो के कारण नौकरी से निकाल दिया गया, जो एपल कंपनी के नियम का उल्लंघन है और नियमों के तहत परिसर में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजीनियर ने अपनी बेटी को एपल एक्स फोन देने की पूरी जिम्मेदारी ली है. जिसके बाद कंपनी ने ये कदम उठाया. माना जा रहा है कि एपल का ये कदम एक संदेश है जिसमें साफ किया गया है कि कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा.

वॉटर प्रूफ बॉडी के साथ पेश किए गए iPhone X में फेस आईडी रिकग्निशन फीचर है. इसमें यूजर चेहरे को पासवर्ड बनाकर फोन को अनलॉक कर सकेंगे. 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले वाले इस फोन में 1125×2436 पिक्सल का रिज्यूलूशन है. फेस आईडी रिकग्निशन फीचर को 15 हजार इंजीनियर ने 6 साल की मेहनत से तैयार किया है. साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल रही है. इसे यूजर वायरलैस पॉड पर रखकर चार्ज कर पाएंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts