नई दिल्ली: यूं तो BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन इससे जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. जिस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने BCCI को अमीर बनाया है, उसी के चलते यह बोर्ड मोटी रकम का बकायादार बना हुआ है. मौजूदा समय में BCCI के बकाया रकम पर नजर डालें तो यह आकंड़ा अरबों में है. इन बकाया की पीछे IPL के आयोजन में होने वाले बेतहाशा खर्च हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई पर 2420 करोड़ रुपये प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सभी केस के लिए (2009 में साउथ अफ्रीका में आयोजित IPL को लेकर), 1250 करोड़ रुपये- कोच्चि टस्कर्स सहित और दूसरे लीगल केस और समझौतों के लिए, 540 करोड़ रुपये इनकम टैक्स, 600 करोड़ रुपये-सर्विस टैक्स, 90 करोड़ रुपये- सेल्स टैक्स, 52.24 करोड़ रुपये- प्रतिस्पर्धा आयोग आयोग की ओर से लगाया गया जुर्माना है. इनके अलावा प्रवर्तन निदेशालय की ओर से BCCI पर भारी जुर्माना लगाया गया है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी बकाया भुगतान एक संपत्ति से संबंधित हैं जो पिछले 10 साल में विश्व क्रिकेट की ईर्ष्या बन गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि इन लेनदेन का ब्योरा तभी स्पष्ट हो पाएगा जब COA और BCCI अधिकारी किसी बात पर सहमती बनाएं.
मालूम हो कि इसी साल IPL के प्रसारण अधिकार की निलामी हुई थी, जिसमें सोनी इंटरटेनमेंट को पछाड़ते हुए स्टार इंडिया ने यह अधिकार हासिल किया है. इसके एवज में स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने IPL को 26,347 करोड़ रुपये दिए हैं.
मालूम हो कि 2018 से IPL का रेवेन्यू मॉडल बदलना है और सेंट्रल पूल और स्टार से मिलने वाली रकम को बीसीसीआई और फ्रैंचाइजीज में अगले 5 साल तक 50:50 अनुपात में बांटे जाने की तैयारी है.