तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार मुश्किल में है. टीम सात में से दो ही मैच जीत पाई है और उसे पांच में हार का सामना करना पड़ा है.
नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल 2020 के आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है. इसी तरह, महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली सुपर किंग्स टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है. उसके खाते में चार अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. एमए धोनी की टीम इस साल टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी कर रही है.
बई। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को आठ विकेट पर 147 रनों पर रोक दिया।
चेन्नई की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।
हैदराबाद की ओर से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 23 और प्रियम गर्ग ने 16 रनों का योगदान दिया।
चेन्नई के लिए कर्ण शर्मा और डवैन ब्रावो ने दो-दो जबकि सैम कुरैन, रवींद्र जडेजा तथा शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
गौरतलब है कि धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया। महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस साल टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी की और नतीजा उनके पक्ष में रहा।
दोनों टीमों का यह आठवां मैच था। डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं, जबकि चार में उसे हार मिली है। उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है।
इस जीत के साथ धोनी के नेतृत्व वाली सुपर किंग्स टीम ने अब तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है। उसके खाते में अब चार छह हैं और वह छठे स्थान पर है।
इस मैच में सुपर किंग्स ने एक बदलाव किया। जगदीशन की जगह पीयूष चावला ने ली है। दूसरी ओर, हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के स्थान पर अनुभव ऑलराउंडर जेम्स नीशम को मौका दिया था।
#CSK wins the toss and they will bat first against #SRH.#SRHvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/btTuiqftUJ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें