एसआरएच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच जारी है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइडर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 7 विकेट से केकेआर को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. एसआरएच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था.
केकेआर की टीम से सलामी बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर और एरोन फिंच करने आए. वेंकटेश अय्यर 6 रन की निजी स्कोर पर चलते बने. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच भी 7 रन पर आउट हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण 6 रन पर चलते बने. मध्यक्रम में नीतीश राणा ने शानदार 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने आज भी 25 गेंद पर नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम से राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्क्रम ने शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और 6 छक्का देखने को मिला. जबकि एडेन मार्क्रम ने भी 68 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मार्क्रम ने 6 चौका और 4 छक्का देखने को मिला.
हैदराबाद की गेंदबाजों की बात करें तो टी नटराजन ने 2 विकेट अपने नाम किया. उमरान मलिक ने 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन और जगदीशा सुचित ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
https://twitter.com/Sundarwashi5/status/1515034588196012032
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें