IPL : ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े सिक्सर किंग, एक का तिहरा शतक

Most Sixes in IPL History : आईपीएल 2021 फिर से शुरू होगा. पूरी दुनिया के क्रिकेटर एक बार फिर अपने बल्ले और गेंद से जौहर दिखाएंगे. हर गेंद पर अलग ही रोमांच होगा.

नई दिल्ली : Most Sixes in IPL History : आईपीएल 2021 फिर से शुरू होगा. पूरी दुनिया के क्रिकेटर एक बार फिर अपने बल्ले और गेंद से जौहर दिखाएंगे. हर गेंद पर अलग ही रोमांच होगा. आठ टीमें एक ट्रॉफी को जीतने के लिए आमने सामने होंगी. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को देखने के लिए हर कोई बेचैन रहता है. हालांकि अभी आईपीएल 2021 का शेड्यूल आना है, साथ ही फाइनल तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. इस वक्त क्रिकेट फैंस बस इसी का इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि बीसीसीआई इसके लिए फैंस को कितना इंतजार कराता है.

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच जिसे आईपीएल 14 फेज 2 भी कहा जा रहा है, यूएई में होगा और बीसीसीआई के अनुसार शेष मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक खेले जाएंगे. एक बार फिर पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे और नए बनेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2008 से लेकर अब तक जो 14 आईपीएल खेले गए हैं, उसमें इस टूर्नामेंट का सिक्सर किंग कौन है. जी हां, वो हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल. क्रिस गेल आईपीएल के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो छक्कों का तिहरा शतक लगा चुके हैं. उनके नाम अब तक 357 छक्के आईपीएल में लगाए हैं. हालांकि उनकी टीम अभी तक आईपीएल नहीं जीत पाई है. पहले वे आरसीबी के लिए खेलते हैं और अब पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, दोनों ही टीम अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी से दूर हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स हैं. जो 245 छक्के लगा चुके हैं. पहले दो नंबर पर विदेशी खिलाड़ी हैं और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो 224 छक्के लगा चुके हैं. इस लिस्ट में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नाम 217 छक्के हैं और वे चौथे नंबर पर हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts