ईरान ने अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच दुनिया को पहली बार अपनी 2 नई मिसाइलों का दीदार कराया है। सरकारी टीवी ने बताया कि अधिकारियों ने गुरुवार को ईरान के राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस पर इन मिसाइलों अनावरण किया।
तेहरान: ईरान ने अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच दुनिया को पहली बार अपनी 2 नई मिसाइलों का दीदार कराया है। सरकारी टीवी ने बताया कि अधिकारियों ने गुरुवार को ईरान के राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस पर इन मिसाइलों अनावरण किया। इन मिसाइलों का नाम ईरान के दिवंगत जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के मिलिशिया नेता दिवंगत अबू मेहदी अल-मुहंदिस के नाम पर रखा गया है। इन दोनों की इस साल जनवरी में बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी।
लंबी दूरी तक मार करती हैं मिसाइलें
अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फारस’ के मुताबिक, ‘शहीद हज्ज कासिम’, जिसका नाम सुलेमानी पर रखा गया है, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। यह मिसाइल 1,400 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है। सरकारी टीवी ने कहा कि शहीद ‘अबू महदी’ नौसैन्य क्रूज मिसाइल है, जो 1,000 किलोमीटर तक वार कर सकती है। इसके अलावा ईरान ने गुरुवार को ही अपने उन्नत ड्रोनों के लिये चौथी पीढ़ी के हल्के टर्बो-फैन इंजनों का भी अनावरण किया है।
कौन थे जनरल कासिम सुलेमानी
कासिम सुलेमानी ईरान का सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर के रूप में जाने जाते थे। जनरल सुलेमानी ईरान के सशस्त्र बलों की शाखा इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स या कुद्स फोर्स के मुखिया थे। ये फोर्स सीधे ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई को रिपोर्ट करती है। जनरल सुलेमानी ने 1980 के ईरान-इराक युद्ध की शुरुआत में अपने सैन्य करियर का आगाज किया था और साल 1998 से कुद्स फोर्स की कमान उनके हाथों में आ गई थी। बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका द्वारा उन्हें मार गिराए जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने बदला लेने की कसम खाई थी।
In President @realDonaldTrump's inaugural address to the American people, he pledged to strengthen America’s oldest friendships and to build new partnerships in pursuit of peace.
Last week's agreement is another promise kept. https://t.co/Mv9Ip3BzHh
— The White House (@WhiteHouse) August 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें