हरमुज जलडमरू के पास सैन्य अभ्यास के दौरान ईरानी नौसेना की एक मिसाइल अपने तयशुदा लक्ष्य के बजाय दुर्घटनावश एक अन्य पोत पर गिर गई, जिसमें 19 नौसैनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं। ईरानी अधिकारियों ने सोमवार (11 मई) को यह जानकारी दी। यह युद्धाभ्यास रविवार (10 मई) को हो रहा था और और इससे अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच ईरानी सशस्त्र सेनाओं की तैयारियों को लेकर नए सिरे से सवाल उठने लगे हैं। कुछ महीने पहले ही उसने तेहरान के निकट एक यूक्रेनी विमान को दुर्घटनावश मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी।
यह दुर्घटना, हाल में फारस की खाड़ी में ईरानी और अमेरिकी नौसैन्य बलों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद हुई है। ईरान के विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु करार से, दो साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलग हो गए थे और, उन्होंने ईरान पर अधिकतम दबाव का अभियान शुरू कर दिया था। विश्लेषकों ने चेतावनी दी थी कि क्षेत्रीय तनाव फिर बढ़ेगा।
Punjab Police has busted a major narco-gangster module with the arrest of three persons, allegedly linked to the 532 kg Attari drug haul. Six illegal weapons have been seized from their possession and a case been registered: Punjab DGP Dinkar Gupta (File pic) pic.twitter.com/SOfo3wx8k1
— ANI (@ANI) May 12, 2020
ईरानी सेना ने एक बयान में कहा कि घटना रविवार को जसक के बंदरगाह के पास हुई जो तेहरान से करीब 1270 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में ओमान की खाड़ी में स्थित है। सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल हेंडिजन-क्लास सपोर्ट पोत कोनारक पर जा गिरी। ईरान की नौसेना इस क्षेत्र में गश्त लगाती है जबकि अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के पोत आम तौर पर फारस की खाड़ी में गश्त करते हैं।
सरकारी टेलीविजन के अनुसार, कोनारक पोत निशाने के काफी पास था। कोनारक दूसरे पोतों के लिए निशानों को समुद्र में स्थापित कर रहा था। उसने कहा कि मिसाइल दुर्घटनावश पोत पर गिर गई। जिस पोत ने कोनारक को निशाना बनाया अधिकारियों ने उसका नाम नहीं बताया, लेकिन ईरान में अर्धसरकारी मीडिया के मुताबिक निशाना लगाने वाला नौसैनिक पोत जामरान था।
अधिकारियों ने शुरू में कहा कि सिर्फ एक सैनिक की मौत हुई है, लेकिन जल्द ही यह संख्या बदलकर 19 हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, एक स्थानीय अस्पताल में 12 सैनिकों को भर्ती कराया गया और तीन अन्य का हल्की चोटों के लिए उपचार किया गया। हमले के बाद एक ईरानी पोत कोनारक को खींच कर पास के नौसैनिक अड्डे तक ले गया।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।