इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारतीय टेस्ट टीम में मिल रही कामयाबी को घरेलू क्रिकेट में भी जारी रखा है.
दूसरी पारी में चार विकेट लिए जिससे दिल्ली (Delhi) ने शुक्रवार को यहां तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के शतक के बावजूद हैदराबाद (Hyderabad) को दूसरी पारी में 298 रन पर आउट करके रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप ए मैच में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाए. दिल्ली के पहली पारी के 284 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 69 रन पर सिमट गई थी. उसे फॉलोऑन करना पड़ा. दूसरी पारी में कप्तान तन्मय अग्रवाल (103) के शतक और नौवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन के उपयोगी योगदान से वह पारी की हार टालने में सफल रहा. उसने दिल्ली के सामने 84 रन का लक्ष्य रखा.
कप्तान तन्मय ने टाली पारी की हार
दिल्ली ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए और अब उसे जीत के लिए केवल 60 रन चाहिए. स्टंप उखड़ने के समय पहली पारी में शतक जड़ने वाले कप्तान शिखर धवन 15 और कुणाल चंदेला छह रन पर खेल रहे थे. हैदराबाद ने सुबह दो विकेट पर 20 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसका शीर्ष क्रम फिर से लड़खड़ा गया. हैदराबाद का स्कोर एक समय छह विकेट पर 97 रन था और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन अग्रवाल ने रन आउट होने से पहले तनय त्यागराजन (34) के साथ 93 और हसन के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी करके पारी की हार टाली.
दिल्ली की तरफ से इशांत ने 89 रन देकर चार, सिमरजीत सिंह ने 80 रन देकर तीन और कुंवर बिधूड़ी ने 48 रन देकर दो विकेट लिए. इशांत ने पहली पारी में भी 4 विकेट निकाले थे. ऐसे में उनके नाम इस मैच में 8 विकेट रहे. उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में मिल रही कामयाबी को घरेलू क्रिकेट में भी जारी रखा है.
गुजरात से हारा केरलउधर ग्रुप ए में ही सूरत में गुजरात ने केरल को 90 रन से शिकस्त दी. केरल के सामने 268 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 177 रन पर आउट हो गई. केवल संजू सैमसन (78) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए. गुजरात की तरफ से अक्षर पटेल ने चार, चिंतन गजा ने तीन और रस कलारिया ने दो विकेट लिए.
पंजाब की जबरदस्त शुरुआत
पंजाब ने विदर्भ के खिलाफ नागपुर में अच्छी शुरुआत करके ड्रा की तरफ बढ़ रहे मैच में पहली पारी में बढ़त की उम्मीद जगा दी है. विदर्भ की टीम ने गणेश सतीश के 145 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 132 रन बनाए हैं और वह विदर्भ से 206 रन पीछे है. शुभमन गिल (नाबाद 70) ने शानदार पारी खेली जबकि उनके साथ सनवीर सिंह 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.