इशांत ने कहा, ”पिछले 13 साल में मैंने काफी कड़ी मेहनत की है इसलिए यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है.’’
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा है कि इस साल अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) मिलना उनकी पिछले 13 साल की कड़ी मेहनत का फल है और उन्हें स्वयं पर गर्व है. दिल्ली के 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनसे अधिक उनके परिवार विशेषकर उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. इशांत और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा उन 27 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा उन पांच खिलाड़ियों को शामिल हैं जिन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न के लिए चुना गया है.
#BiharFloods: No significant change in flood situation, over 83 lakh people affected in 1333 panchayats of 130 blocks in 16 districts, 27 people have lost there lives in current flood fury pic.twitter.com/DaP5K5kYTi
— DD News (@DDNewslive) August 25, 2020
https://twitter.com/ImIshant/status/1297413062001975297
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें